आयुष्मान भारत योजना

0
2684
Ayushman Yojna
Ayushman Bharat Yojna PM-JAY

आयुष्मान भारत योजना(AYUSHMAN BHARAT PRADHAN MANTRI JAN AROGYA YOJANA)क्या है?

मोदी केयर के नाम से प्रसिद्ध आयुष्मान भारत (PM-JAY) विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना है जिसका उद्देश्य प्रति परिवार प्रतिवर्ष 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज माध्यमिक और तृतीयक स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 10.74 करोड़ से भी अधिक निर्धन और वंचित परिवारों (लगभग 50 करोड़ लाभार्थी) को उपलब्ध कराना है जो भारतीय जनसंख्या का 40% प्रतिशत भाग है।
इस योजना में अस्पताल में दाखिल होने से लेकर इलाज तक का सारा खर्च कवर किया जाएगा। पैनल में शामिल हर अस्पताल में एक आयुष्मान मित्र होगा।
वह मरीज को मदद करेगा और उसे अस्पताल की सुविधाएं दिलाने में मददगार भी होगा।
यह वास्तव में देश के गरीब लोगों के लिए हेल्थ इश्योरेंस – स्कीमें है।

कोरोना महामारी से उत्पन्न चुनौतियों के बीच, भारत देश भर में (678 जिलों में फैला 50,025 परिचालन केंद्र)आयुष्मान भारत स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र (AB-HWCS) से अधिक कार्यात्मक बनाने में सफल रहा।

You do not need to pay anything to avail benefits of the scheme.
इस योजना का लाभ लेने के लिए कोई पैसा खर्च करने की ज़रुरत नहीं है |

Toll-Free Call Center Number – 14555/ 1800111565
Address: 7th & 9th Floor, Tower-l, Jeevan Bharati Building, Connaught Place, New Delhi – 110001 

2.  योजना का लाभ कौन उठा सकता है?आयुष्मान भारत योजना (ABY)का लाभ लेने के लिए सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना के आंकड़ों का प्रयोग हुआ है।

लाभार्थी पात्रता ग्रामीण क्षेत्र –
(i)ग्रामीण क्षेत्र में कच्चा मकान होना चाहिए।
(ii)परिवार की मुखिया महिला होनी चाहिए।
(iii) परिवार में कोई व्यक्ति विकलांग होना चाहिए तथा कोई वयस्क 16-59 वर्ग की आयु का नहीं होना चाहिए।
(iv) व्यक्ति मजदूरी करता हो।
(v) उसकी मासिक आय 10000 से कम हो।
(vi) वह असहाय हो।
(vii) वह भूमिहीन हो ।

लाभार्थी पात्रता शहरी क्षेत्र –
(i) व्यक्ति कूड़ा कचड़ा उठाता हो।
(ii) वह फेरी वाला हो।
(iii) वह व्यक्ति मजदूर हो।
(iv) वह व्यक्ति गार्ड की नौकरी करने वाला हो।
(v) वह मोची हो।
(vi) वह सफाई कर्मी हो।
(vii) वह दर्जी हो।
(viii) वह ड्राइवर हो।
(ix) वह दुकान में काम करने वाला हो।
(x) वह रिक्शा चलाने वाला हो।
(xi) वह कुली का काम काने वाला हो।
(xii) वह पेंटर हो।
(xiii) वह कंडक्टर हो।
(xiv) वह धोबी आदि हो।

योजना के लिए आवेदन कैसे करना चाहिए? –
इसके लिए आप अपने नजदीकी किसी भी रजिस्टर्ड सरकारी या प्राइवेट अस्पताल या
काॅमन सर्विस सेंटर (CCC) जाकर आवेदन कर सकते हैं। रजिस्टर्ड सरकारी या प्राइवेट अस्पताल की जानकारी के लिए वेबसाइट pmjay.gov.in पर जा सकते हैं।

कार्ड बनवाने का तरीका –
(i) आपको आधिकारिक बेवसाइट mera.pmjay.gov.in पर जाना होगा।
(ii) इसके बाद आपको एच एच डी (HHD)कोड को चुनना होगा। 
(iii) इसके बाद आपको इस कोड को काॅमन सर्विस सेंटर में आयुष्मान मित्र को देना होगा।
(iv) आयुष्मान मित्र कॉमन सर्विस सेंटर आगे प्रक्रिया पूरी करेंगे।

आयुष्मान भारत के लिए पात्रता –
सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना (SECC) 2011 के अनुसार ग्रामीण इलाके के 8.03 करोड़ परिवार और शहरी इलाके के 2.33 करोड़ परिवार आयुष्मान भारत योजना (ABY) के दायरे में आएँ है, जो इस योजना में हर परिवार को सालाना पाँच लाख रुपये का मेडिकल इंश्योरेंस मिल रहा है।

यह योजना कब शुरू हुई और अभी तक कितनो को लाभ मिला है?
इस योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल 2018 को भीम राव अम्बेडकर की जयन्ती पर झारखंड के रांची जिले से आरंभ किया था। 2018 के बजट सत्र में तत्कालीन वित्तमंत्री अरूण जेटली ने इस योजना की घोषणा की। इसके अंतर्गत आनेवाले प्रत्येक परिवार को 5 लाख तक का धन रहित स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जाएगा। यह योजना 25 सितंबर 2019 से शुरू हो चुकी है।

केंद्र सरकार इस योजना के अंतर्गत देश के 10 करोड़ परिवारों या 50 करोड़ लोगों को सालाना 5 लाख रूपये का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करा रही है।

अभी तक इस योजना से 20 लाख से अधिक लोगों को लाभ मिल चुका है।

Gyani Labs